28 अगस्त 2013

राधा अष्टमी पर विशेष

होंठो पे एक नाम रहता है अब
हर साँस  मेरा श्याम कहता है अब

नासिका में नटवर की सुरभि बसी
 सुन्दर छवि मन से जाये न कहीं

नजरें उठा के मैं देखूं जिधर
मोहन ही मुझको तो आता नज़र

जब भी चलूं संग मेरे चले
बैठे वह संग घने कदम्ब के तले

कानो में गूंजते हैं कान्हा के स्वर 
बस गया मेरे उर में मुरलीधर 

रोम-रोम में मेरे माधव समाया 
अंग-संग मेरे सदा उसकी छाया 

फिर क्यों विरह मुझको उसका सताए 
इक पल भी उस बिन नहीं चैन आए 

रातों को भी अब न लगती पलक 
सपनों में भी सांवरे की झलक 

उस का ही नूर, मुझ में उसी का सरूर 
इतना समीप है वह  फिर भी है दूर 

व्याकुल हो जो मैं उसको पुकारूँ
 बाट  जोहूँ निसि दिन,रास्ता निहारूं 

राधा खड़ी सोचे यमुना के तीर 
कैसी है मीठी सी , यह 'बिरहा की पीर' 

तन से भले दूर पर जुड़ी  हुई मन से
 जानती है वह  अलग नही अपने मोहन से 

कृष्ण दिल की धडकन  तो राधा ही श्वास है 
मोहन है प्रेम तो राधा विश्वास है। 

मोहन है प्रेम तो राधा विश्वास है ।।


15 अप्रैल 2013

नारी


रौंदोगे कब तक
 नारी का तुम  सम्मान ?
कब तक समझोगे
 तुम उसको एक सामान।

रखोगे तुम कब तक 
उससे एक ही नाता?
कब समझोगे उसे
 बहन बेटी या माता।

क्यों भूल जाते हो
जननी है वह तुम्हारी
और सहचरी ,
जीवन में भरती उजियारी।

नारी है शक्ति
 न समझो  उसे क्षीण तुम।
दुर्गा है, मानो मत 
उसको दींन-हीन तुम।

उसे कुचलने का 
कभी जब सोचोगे,
अपने हाथों अपनी 
जड़ तुम नोचोगे।

हाँ!अपने हाथों अपनी 
जड़ तुम नोचोगे।